रोहित की बल्लेबाजी से जेबीके फ्रेंड्स की बल्ले बल्ले

 

  • कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में कानपुर जेम्स, जेम इलेवन और सक्सेस क्लब ने भी जीते मुकाबले

कानपुर। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में रविवार को रोहित गुप्ता ने एक और शानदार पारी खेलकर अपोलो क्रिकेट क्लब के खिलाफ अपनी टीम जेबीके फ्रेंड्स को 4 विकेट से जीत दिला दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अपोलो की टीम 29.4 ओवर में 164 रन पर आल आउट हो गई। उसके लिए शाकिब ने 82 रन बनाए, वहीं मयंक शर्मा और सिरिल क्लार्क ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में जेबीके फ्रेंड्स ने रोहित के 82 और राहुल त्रिवेदी के 23 रन की मदद से लक्ष्य को 26.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कानपुर जेम्स और राइजिंग टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में कानपुर जेम्स 79 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। कानपुर जेम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हर्षित के 84, कामरान अली के 60 और ओम मिश्रा के 55 रनों की मदद से 30 ओवर में 9 विकेट पर 278 रन बनाए। साहिल ने 4 विकेट झटके। जवाब में राइजिंग टाइटंस की टीम 30 ओवर में 9 विकेट पर 199 रन ही बना सकी। जहीरूद्दीन और हर्षदीप सिंग ने 3-3 विकेट हासिल किए। हर्षित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

जेम इलेवन ने 16 टू 60 क्रिकेट क्लब को 51 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेम इलेवन ने साहिल के 60 गेंदों पर 10 चौकों और 8 छक्कों की मदद से बनाए 124 रन और अर्पित कुशवाहा के 62 रनों की मदद से 30 ओवर में 6 विकेट पर 281 रन बनाए। जवाब में 16 टू 60 क्रिकेट क्लब 30 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 230 रन ही बना सका। साहिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त हुआ।

उधर सक्सेस क्लब ने रोमांचक मैच में ब्लू वॉरियर्स को 7 रन से हरा दिया। सक्सेस क्लब की टीम 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 168 रन बनाए। अमित यादव ने 32 और धीरेंद्र बाजपेई ने 31 रनों का योगदान दिया। नवनीत सिंह ने 3 और के नीरज सोनी ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में ब्लू वॉरियर्स की टीम 23 ओवर में 161 रन पर ढेर हो गई। नवनीत सिंह ने 32 रन बनाए, वहीं रशीद खान ने 4 विकेट झटके। रशीद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment