- धनेश्वरी देवी मेमोरियल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में स्पासा को 47 रनों से हराया
कानपुर, 16 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त चंद्रा क्रिकेट अकादमी मैदान पर स्पार्क क्लब द्वारा आयोजित 3rd स्वर्गीय धनेश्वरी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला स्पासा क्लब एवं नेशनल यूथ क्लब के मध्य खेला गया। इसमें नेशनल यूथ ने स्पासा को 47 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर स्पासा क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल यूथ क्लब की टीम ने रोहित गुप्ता की शानदार शतकीय पारी (116 रन) एवं अरमान तिवारी के अर्धशतक (54 रन) की बदौलत निर्धारित 32 ओवरों में 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्पासा क्लब की ओर से आयुष्मान सिंह ने तीन तथा अभिषेक कुशवाहा ने दो विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पासा टीम वंश निगम के 46 रन एवं प्रांजल सिंह के संघर्षपूर्ण 38 रनों के बावजूद निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी। नेशनल यूथ क्लब की ओर से सर्वेश कुमार ने तीन तथा धनेश ने दो विकेट झटके।
इस प्रकार नेशनल यूथ क्लब ने यह मुकाबला 47 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। शानदार शतक के लिए रोहित गुप्ता को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें स्पासा क्लब के कोच आशीष यादव द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
उक्त जानकारी टूर्नामेंट सचिव नीरज वर्मा ने दी।