ऋषभ और प्रियांश के बल्ले ने केडीएमए को बनाया विजेता

 

 

  • प्रथम अजय शर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में ओलंपिक रजि को 28 रनों से हराया

कानपुर, 10 नवम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं कानपुर साउथ क्लब द्वारा आयोजित ‘प्रथम अजय शर्मा स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता’ में शुक्रवार को कानपुर साउथ पर खेले गये फाइनल मैच में के०डी०एम०ए० ने रिषभ मिश्रा (78), प्रियांश पाण्डे ( 59 ) एवं सुमित सिंह राठौड (34 रन) तथा अंकित सिंह (26 रन पर 3 विकेट), विकास सिंह (19 रन पर 2 विकेट) एवं अभिषेक तोमर (24 रन पर 2 विकेट) की बदौलत ओलंपिक रजि0 को 28 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

के0डी0एम0ए0 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए। ओलंपिक रजि0 की ओर से शुभम चौरसिया ने 13 पर 3 एवं अमन भदौरिया ने 23 रन पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में ओलंपिक रजि0 की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन ही बना सकी। निखिल राव ने 61 एवं अमन भदौरिया ने 51 रन बनाए।

फाइनल मैच के उपरान्त मुख्य अतिथि विजय कपूर ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रियांशु पाण्डे, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अंकित राजपूत ( दोनों के०डी०एम०ए०) को प्रदान किया, जबकि प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेण्ट का पुरस्कार अमन भदौरिया को प्रदान किया। मुख्य अतिथि का स्वागत के०सी०ए० अध्यक्ष एस०एन० सिंह ने किया एवं के०सी०ए० सचिव कौशल कुमार ने धन्यवाद किया।

केडीएमए लीग में आदर्श क्लब विजयी

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० लीग के अन्तर्गत पी० ए० सी० मैदान पर खेले गए ‘बी’ डिवीजन के मैच में आदर्श क्लब ने देवेश तिवारी (82), कार्तिक कोहली (41) एवं रितिक सोनकर ( 21 रन) तथा शोभित (32 रन पर 3 विकेट), देवेश तिवारी (35 रन पर 3 विकेट ) एवं अजय दिवाकर (48 रन पर 3 विकेट) की बदौलत वाई०एम०सी०सी० क्लव को 14 रनों से पराजित किया। आदर्श क्लब ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 219 रन बनाए। मो0 आसिफ ने 36 पर 3, सुमित सिंह ने 31 पर 2 एवं उत्कर्ष तिवारी ने 45 रन पर 2 विकेट विकेट लिए। वाई०एम०सी०सी० किंटीम 36.5 ओवर में 205 रन पर ऑल आउट हो गई। मुकेश कुमार ने 68, उत्कर्ष तिवारी ने 32, उत्कर्ष सक्सेना ने 28 एवं विशाल कुमार ने 20 रन का योगदान दिया। शोभित ने 32 पर 3, देवेश तिवारी ने 35 पर 3 एवं अजय दिवाकर ने 48 रन पर 3 विकेट झटके।

Leave a Comment