अभय और सैफ के खेल से राइडर्स क्लब पहुंचा फाइनल में

 

  • ‘मुक्ता मालवीय क्रिकेट प्रतियोगिता’ में वाईएमसीसी को 9 विकेट से पराजित किया 

कानपुर, 07 नवम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं वाईएमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ‘मुक्ता मालवीय क्रिकेट प्रतियोगिता’ में मंगलवार पालिका स्टेडियम पर खेले गये सेमीफाइनल मैच मे राइडर्स क्लब ने अभय यादव ( 60 नाबाद), राहुल गुप्ता ( 29 रन नाबाद) एवं मो० सैफ हसन ( 17 रन पर 2 विकेट) की बदौलत वाईएमसीसी को 9 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

वाईएमसीसी ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए। देवेन्द्र ने 24 रन बनाए। मो सैफ हसन ने 17 पर 2, सौरभ सिंह ने 20 पर 2 एवं नीरज शर्मा ने 23 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में राइडर्स क्लब ने 16.1 ओवर में 1 विकेट पर 112 रन बनाकर जीत हासिल की। अभय यादव ने 60 नाबाद एवं राहुल गुप्ता ने 29 रन नाबाद बनाए। देवेन्द्र सिंह ने 30 रन पर 1 विकेट चटकाए। 

कैण्ट लायन्स विजयी

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए लीग के अन्तर्गत एचएएल मैदान पर खेले गए ‘बी’ डिवीजन के मैच में कैण्ट लॉयन्स ने सुदीप कुमार (83), विमल कुमार (76), उदय प्रताप सिंह ( 23 रन ) एवं मानिक मौय (44 रन पर 4 विकेट), आकाश साहू (24 रन पर 3 विकेट) की बदौलत अमर क्लब को 64 रनों से पराजित कर बोनस अंक प्राप्त किया। कैण्ट लायन्स ने 35.5 ओवर एम 246 रन बनाए। सुदीप कुमार ने 83, विमल कुमार ने 76, उदय प्रताप सिंह ने 23 रन बनाए। प्रशान्त ने 7 पर 3, शान्तेय वाजपेयी ने 26 पर 3 एवं सैमुएल जॉर्ज न 71 रन पर 3 विकेट लिए। जवाब में अमर क्लब की टीम 182 रन पर ऑल आउट हो गई। मयंक शर्मा ने 32 एवं सुमित श्रीवास्तव ने 27 रन बनाए, जबकि मानिक मौर्य ने 44 पर 4, आकाश साहू ने 24 पर 3 एवं विमल कुमार ने 8 रन पर 2 विकेट झटके। 

 

 

Leave a Comment