सद्दाम की तूफानी बल्लेबाजी से आरसीबी ने जीता रोमांचक मुकाबला

 

  • SCL20 टूर्नामेंट: छह रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

 

Kanpur 10 November: बीरेन्द्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित SCL20 टूर्नामेंट के अंतर्गत कानपुर के विभिन्न मैदानों पर कुल छह मैच खेले गए। इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

केवी कैंट-8 ग्राउंड पर जीसी इलेवन और आरसीबी के बीच खेले गए इस मैच में आरसीबी ने 1 विकेट से जीत हासिल की। सद्दाम खान ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। सद्दाम ने 108 रनों की पारी खेली और साथ ही प्रतियोगिता का सबसे लंबा छक्का भी लगाया।

पुलिस लाइन ग्राउंड पर खेले गए मैच में मार्कोस ने एसएस क्रिकेटर्स को 147 रनों से हराया। इस मैच में नीरज शाक्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया और अपनी टीम को विशाल जीत दिलाई।

रामकली स्टेडियम में हुए मैच में ट्राइडेंट ने यूनिक स्पोर्ट्स को 85 रनों से हराया। ट्राइडेंट के देवांश स्वरूप ने हरफनमौला खेल दिखाते हुए मैन ऑफ द मैच बने।

केवी कैंट-A ग्राउंड पर हुए मैच में मूनलाइट ने रॉयल रेंजर्स को 4 विकेट से हराया। मूनलाइट के मो. ताल्हा की विस्फोटक बल्लेबाजी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिलाया।

पीएससी-बी ग्राउंड पर हुए इस मैच में जेके ने कानपुर क्रिकेटर्स को 33 रनों से मात दी। अभिषेक प्रताप सिंह राणा की धारदार गेंदबाजी के दम पर जेके को जीत मिली और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

पीएसी-A ग्राउंड पर खेले गए अंतिम मैच में फॉल्कन्स ने रॉयल इलेवन को 1 विकेट से हराया। फॉल्कन्स के शिवेंद्र ने शतक लगाते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच बने।

संडे क्रिकेट लीग के आयोजन सचिव एहसान इमरान ने इन सभी मैचों की जानकारी प्रदान की और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

 

Leave a Comment