नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कानूनी सलाहकार बने रविकांत उत्तम

 

 

कानपुर। नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ रोहित सक्सेना और बोर्ड की सर्वसम्मति से एडवोकेट रविकांत उत्तम (हाई कोर्ट) को संस्था का राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार चुना गया। रवि कांत ने नानचाकू के खेल पर चर्चा करते हुए कुछ खास मुद्दों पर अपनी सलाह दी।

आगामी अगस्त महीने की लास्ट सप्ताह में एनुअल जनरल मीटिंग पर चर्चा करते हुए डॉक्टर रोहित सक्सेना ने कहा कि आईसीसी क्लब महाराष्ट्र में होना प्रस्तावित है, जहां 7 स्टार की फैसिलिटी के साथ सभी बोर्ड मेंबर की मीटिंग होगी। देश के हर राज्य जो कि एफिलेटेड है उनके अध्यक्ष और सचिव नानचाकू खेल की टेक्निकल व रैफरी सेमिनार का आयोजन होगा। यह 2 दिवसीय कार्यक्रम होगा। उन्होंने संस्था के सभी पदाधिकारियों और खिलाड़ियों पर चर्चा की और अध्यक्ष ने देश के कुछ राज्यों की सूची चेयरमैन को दी जो खिलाड़ी बहुत ही पिछड़े वर्ग से आते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है लेकिन उनके अंदर गजब की प्रतिभा है। चेयरमैन ने आर्थिक रूप से मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा जो खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को पदक दिलाएंगे उनको सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

वर्ष 2024 में वर्ल्ड नानचाकू प्रतियोगिता नीदरलैंड में होनी है जिसके लिए चयन प्रक्रिया इसी वर्ष से आरंभ होगी। चयनित खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे। सचिव बाबुल वर्मा ने कहा कि देश की बेटियों पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ भी देश में खेलों को और बेहतर स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई गई बहुत सारी योजनाओं का लाभ देश के खिलाड़ियों को मिल रहा है आगे और भी ज्यादा देकर सुविधाओं के साथ खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आर. पी शर्मा, सचिव सिहान बाबुल वर्मा और टेक्निकल मीडिया प्रभारी विजय कुशवाहा मौजूद रहे।

Leave a Comment