- सेमीफाइनल में यूपी नॉर्थ ने साउथ को और ईस्ट ने वेस्ट को दी नौ विकेट से करारी शिकस्त
- इरफान खान और रवि चावला ने यूपी नॉर्थ को फाइनल तक पहुंचाया
- शिवाकांत शुक्ला की ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने यूपी ईस्ट को दिलाई बड़ी जीत
- रविवार को होगा फाइनल मुकाबला, कांटे की टक्कर की उम्मीद
Kanpur 13 April: राम मिश्रा यूपी चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को यूपी नॉर्थ इलेवन और यूपी ईस्ट इलेवन के बीच खेला जाएगा। शनिवार को खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए इन दोनों टीमों ने अपने-अपने मुकाबले नौ विकेट से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरे सेमीफाइनल में यूपी नॉर्थ की दमदार जीत:
उपी नॉर्थ और साउथ इलेवन के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल में साउथ इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए। संदीप मेहरोत्रा ने 71 रनों की तेज़ पारी खेली। प्रशांत मालवीय ने नाबाद 64 रन जोड़े। जगदीश सक्सेना और मनोज यादव ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी नॉर्थ इलेवन ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 187 रन बना डाले। इरफान खान ने ताबड़तोड़ 85 रन बनाए। रवि चावला ने शानदार 81 रनों की पारी खेली। टीम ने यह लक्ष्य महज 19 ओवर में हासिल कर लिया।
पहले सेमीफाइनल में यूपी ईस्ट की एकतरफा जीत:
यूपी वेस्ट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन बनाए। कौशल शर्मा ने 42 रन बनाए। सचिन ने उपयोगी योगदान दिया तो इरफान ने नाबाद 34 रन बनाए। शिवाकांत शुक्ला ने केवल 16 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में यूपी ईस्ट इलेवन ने शिवाकांत शुक्ला की 83 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत लक्ष्य को सिर्फ 11.4 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।