कानपुर के राम जी शर्मा बने D लाइसेंसधारी फुटबॉल कोच

 

  • 26 से 30 अगस्त तक लखनऊ में आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के D लाइसेंस कोर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिली उपलब्धि
  • इससे पहले कानपुर शहर से देबू जीत यादव, बलविंदर सिंह, और अमित बिहारी D लाइसेंस प्राप्त कर चुके हैं

KANPUR/LUCKNOW, 5 October: 26 अगस्त से 30 अगस्त तक गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में “ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन” (AIFF) के अंतर्गत D लाइसेंस कोर्स के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कानपुर के राम जी शर्मा ने D लाइसेंस प्राप्त किया और प्रशिक्षक बनने में सफल रहे। इससे पहले कानपुर शहर से देबू जीत यादव, बलविंदर सिंह, और अमित बिहारी D लाइसेंस प्राप्त कर चुके हैं।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व AIFF के मुख्य प्रशिक्षक शक्ति सिंह (दिल्ली) ने किया। भारत के विभिन्न हिस्सों से आए 26 खिलाड़ियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। 30 अगस्त को प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागियों की लिखित और शारीरिक परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा का परिणाम 3 अक्टूबर 2024 को घोषित किया गया। 

राम जी शर्मा वर्तमान में जे एम डी वर्ल्ड स्कूल में क्रीड़ा अध्यापक एवं फुटबॉल कोच के रूप में कार्यरत हैं। इस उपलब्धि के लिए स्कूल के चेयरमैन संजीव दीक्षित और प्रधानाचार्य मलिका अरोड़ा ने उन्हें बधाई दी। वहीं, कानपुर फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Leave a Comment