राजेश , कुसुम व रूपा राष्ट्रीय शतरंज आर्बिटर परीक्षा में उत्तीर्ण 

 

ग्वालियर में हुई सीनियर नेशनल आर्बिटर सेमिनार, परीक्षा में पास होकर कानपुर का बढ़ाया गौरव 

कानपुर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 18 व 19 मार्च 2023 को सीनियर नेशनल आर्बिटर का सेमिनार/ परीक्षा का आयोजन “मध्य प्रदेश शतरंज एड- हॉक कमेटी” ने किया। इसमें 8 राज्यों के कुल 40 आफीशियल्स ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा में कानपुर शहर से तीन आर्बिटरों ने हिस्सा लिया और तीनों ही ऑफिशियल्नेस  यह परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के लिए कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने तीनों को बधाई दी है। यह सेमिनार “ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ” (AICF) के अंतर्गत आयोजित हुआ जिसको कि अंतराष्ट्रीय आर्बिटर एवं AICF के प्रवक्ता गोपा कुमार “केरला ” की देखरेख में संपन्न कराया गया। यह तीनों ही आर्बिटर /ऑफिशियल अब भारतवर्ष में आयोजित होने वाली सीनियर (FIDE) फिडे रेटिंग प्रतियोगिता मैं निर्णायक की भूमिका निभाएगे।

परीक्षा पास करने वाले कानपुर के आर्बिटर

1. पनकी निवासी राजेश शर्मा


2. कुसुम शर्मा, निवासी पनकी (वर्तमान में कानपुर चेस एसोसिएशन की चीफ आर्बिटर।)


3. इंदिरा नगर उन्नाव निवासी रूपा शुक्ला

1 thought on “राजेश , कुसुम व रूपा राष्ट्रीय शतरंज आर्बिटर परीक्षा में उत्तीर्ण ”

Leave a Comment