त्रिपाठी की ट्रिमेंडस पारी, लो स्कोरिंग मैच में जीता सनराइजर्स

 

अकेले दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाने में सफल रहे राहुल त्रिपाठी, खेली 48 गेंद पर 74 रन की नाबाद पारी 

पंजाब के लिए काम न आई कप्तान शिखर धवन की 99 रन की पारी, सीजन का पहला मैच गंवाया 

 

सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान पर आखिरकार इस सीजन की पहली जीत नसीब हुई। टीम ने रविवार के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया। इस जीत के हीरो रहे राहुल त्रिपाठी, जिन्होंने नाबाद 74 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। शिखर धवन को उनकी 99 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है। ऐसा बहुत कम होता है जब हारने वाली टीम की तरफ़ से किसी खिलाड़ी को प्लेयर आफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया जाए लेकिन शिखर ने पारी ही कुछ ऐसी खेली थी।

मैच के बाद एडन मारक्रम ने कहा कि हमारा फ़ैन बेस बहुत बड़ा है और आज मैदान का नज़ारा देखकर काफ़ी अच्छा महसूस हुआ। हमारी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही लेकिन जीत हासिल करना वाकई ख़ुशी पहुंचाने योग्य है। हम पैनिक नहीं हुए क्योंकि यह अभी टूर्नामेंट का शुरुआती दौर ही था। हम खिलाड़ियों को आज़ादी के साथ अपना खेल खेलने की छूट देने में विश्वास रखते हैं।

4 विकेट लेने वाले सनराइजर्स के मयंक मार्कंडेय बोले कि खेल में मज़ा आया। टीम मैनेजमेंट ने मुझे सहयोग किया। मेरा रोल मध्य ओवरों में विकेट लेने का है और स्लो गेंद डालना मेरे काम आया। इंपैक्ट प्लेयर के नियम आने से आप हमेशा गेम में रहते हैं। गेंदबाज़ी को लकर आदिल भाई से भी मेरी बात होती रहती है। मैंने अपनी गेंदबाज़ी पर काफ़ी काम किया है जिस वजह से लेग स्पिन पर गुगली मेरे लिए काम आ रही थी। यह प्रदर्शन मेरे दिल के काफ़ी क़रीब है। मैं आगे भी अपनी टीम के लिए योगदान देते रहना चाहता हूं।
धवन ने कप्तानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि एक बल्लेबाज़ी यूनिट के तौर पर हमने लगातार विकेट गंवाए। इस पिच पर 175 रन काफ़ी होते। पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफ़ीद लग रही थी लेकिन इस पर बल्लेबाज़ी करना इतना भी आसान नहीं था। गेंद में मूवमेंट प्राप्त हो रही थी। हम अपने प्रदर्शन पर आत्मचिंतन करेंगे। कप्तानी का लुत्फ़ उठा रहा हू।

Leave a Comment