अपोलो की खुशी की वजह बने रहमान और यमराज

 

केएसपीएल सीजन 6 में अपोलो ने क्रेजी क्रिकेट क्लब क 106 रन से, फैंटास्टिक ने टीजीएस टाइटंस को 14 रनों से हराया

कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) सीजन 6 के तहत खेले गए नाइट मैचों में मंगलवार रात अपोलो क्रिकेट क्लब ने क्रेजी क्रिकेट क्लब को 106 रनों से, जबकि फैंटास्टिक इलेवन ने टीजीएस टाइटंस को 14 रनों से हराया।

उन्नाव के एमसीसी बंथर मैदान पर अपोलो क्रिकेट क्लब ने टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए। अब्दुल रहमान ने 47 गेंदों पर नाबाद 96 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके व 6 छक्के शामिल रहे। वहीं सुंदरम दीक्षित ने 37 रनों का योगदान दिया। सौरभ सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके जवाब में क्रेजी क्रिकेट क्लब की टीम 17.3 ओवर में 93 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए सौरभ सिंह ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। सिर्फ चार बल्लेबाज ही डबल डिजिट का स्कोर कर सके। अपोलो की तरफ से यमराज चौधरी ने 4 विकेट चटकाए, जबकि अतुल व मानवेंद्र चौधरी ने 2-2 विकेट झटके।

दूसरे मैच में फैंटास्टिक इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम 18 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। सर्वाधिक रन मुनार यादव (20) ने ही बनाए, जबकि डॉ. नवीन कुमार गुडे ने 19, विनीत रस्तोगी ने 17 और शेखर, अरुण वर्मा व ईशान मिश्रा ने एक समान 16 रनों का योगदान दिया। राहुल पंडित ने 3 और देवनदीप सिंह ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में टीजीएस टाइटंस की टीम 17.2 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई। जतिंदर सिंह ने सर्वाधिक 35, राजीव भाटिया ने 26 और रमाकांत ने 24 रन बनाए। अरुण वर्मा ने 3 ईशान मिश्रा और उमाशंकर वर्मा 2-2 विकेट लिए।

Leave a Comment