जेएनटी अण्डर-12 क्रिकेट फॉर सिग्मा ग्रिपलॉक ट्राफी में आनन्देश्वर पालीपैक व 4 फॉक्स इलेवन ने हासिक की जीत, खिलाड़ियों की मम्मियों ने प्रदान किए पुरस्कार
कानपुर, 23 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली 11वीं जेएनटी अण्डर-12 क्रिकेट लीग में सोमवार को आनंदेश्वर पालीपैक और 4 फॉक्स इलेवन ने विजय हासिल कर पूर्ण अंक प्राप्त किया। दिलचस्प बात ये रही कि दोनों ही मैचों में बल्लेबाजों की बजाए गेंदबाजों का सिक्का चला और उन्हीं की बदौलत उनकी टीमों ने विजयश्री हासिल की।
कानपुर साउथ मैदान ए पर खेले गए मैच में आनन्देश्वर पालीपैक ने रचित फाइनेन्स को 38 रनों से हराया। रचित फाइनेन्स के कप्तान देव दुबे ने टॉस जीत कर पहले आनन्देश्वर पालीपैक को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आनन्देश्वर पॉलीपैक के कप्तान अर्पित गिरी की शानदार बल्लेबाजी (27 गेंद पर 45 रन, 9 चौके) की सहायता से 25 ओवरों में 134 रनों का स्कोर बनाया। अर्पित के अलावा विराट माहेश् वरी ने 20, राघव सक्सेना ने 14 रन का योगदान दिया। वहीं मुकुल गौतम ने 2 और अथर्व श्रीवास्तव ने 3 विकेट झटके। इसके जवाब में रचित फाइनेंस की टीम अब्दुल्ला की तूफानी गेंदबाजी के सामने 24.2 ओवर में ही 96 रन पर आलआउट हो गई। अब्दुल्ला ने 5 ओवरों में 26 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं रचित फाइनेंस के लिए देव दुबे ने सर्वाधिक 26 रन का योगदान दिया, जबकि अनुराग पाल ने 16, रूद्र प्रताप ने 11 और अथर्व ने 12 रन का योगदान दिया।
कानपुर साउथ ‘बी’ मैदान पर खेले गए मैच में 4 फॉक्स इलेवन ने आईपीएम कैरियर को 8 विकेट से हराया। आईपीएम कैरियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीगढ़ निवासी अर्चना गौतम की बल्लेबाजी से 47 रनों की बदौलत 142 रन बनाए। अर्चना के अलावा सूर्यांश चौहान ने 28 और कार्तिक कुमार ने 16 रन बनाए, जबकि दिवांश सिंह ने 3 विकेट झटके। इसके जवाब में 4 फॉक्स इलेवन ने राबिन वर्मा व शास्वत यादव की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मैच को 8 विकेट से जीत लिया। राबिन वर्मा ने धमाकेदार 50 और शास्वत ने नाबाद 55 रन बनाए।
मैच के उपरान्त आनन्देश्वर पॉलीपक के अब्दुल्ला अली खान को श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार डॉ महेश शुक्ला व मनीष महेश्वरी ने प्रदान किया। दूसरे मैच में श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिवांश सिंह (4 फॉक्स) को वहां उपस्थित खिलाड़ियों की माताओं ने प्रदान कर आशीर्वाद दिया।