पूर्णचंद्र विधानिकेतन के छात्र हर्ष सचान का यूपी बेंच प्रेस टीम में चयन

 

  • गोवा में 20 से 25 अक्टूबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस चैंपियनशिप

कानपुर, 13 सितंबर। गोवा में 20 से 25 अक्टूबर को होने वाली राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस चैंपियनशिप के लिए पूर्णचंद्र विधानिकेतन के छात्र हर्ष सचान का चयन यूपी टीम में हुआ है। गत 7 और 8 सितंबर को आयोजित यूपी चैंपियनशिप में हर्ष ने सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की।

हर्ष सचान की इस सफलता के साथ वह यूपी टीम में स्थान बनाने में सफल रहे हैं। यूपी टीम 17 अक्टूबर को लखनऊ से रवाना होगी। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राकेश उपाध्याय जी ने हर्ष की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं

 

Leave a Comment