पूर्णचंद विद्यानिकेतन बना केएसएस सीनियर फुटबॉल चैंपियन

 

  • ऐलनहाउस स्कूल, रूमा में आयोजित प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल को टाई ब्रेकर में 3-0 से हराया, केडीएमए रहा तीसरे स्थान पर

कानपुर, 31 जुलाई। ऐलनहाउस स्कूल, रूमा के प्रांगण में खेली गई केएसएस फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन तीसरे स्थान तथा फाइनल के लिए मैच हुए। इस महामुकाबले के अंतिम दिन के मैच बहुत रोमांचकारी रहे। फाइनल मुकाबले में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन ने आर्मी पब्लिक स्कूल को टाई ब्रेकर में 3-0 से हराकर केएसएस (सीनियर) का विजेता बना। तीसरे स्थान के लिए कांटे की टक्कर हुई, जिसमें केडीएमए ने डीपीएस को 3-0 से हराया। बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार दिव्यांश सोनी (पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन) को, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विक्की यादव (आर्मी पब्लिक स्कूल) को और बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट का खिताब आदित्यराज (पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन) को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० कीर्ति चौधरी ने विजेता टीमों को पुरस्कार तथा मैडल से सम्मानित किया और कहा कि आप की मेहनत और संघर्ष ने आपको इस मुकाम तक पहुँचाया है तथा हारने वाली टीम को भी मेरी शुभकामनाएं। आपकी हार नहीं है बल्कि आपकी कोशिश और संघर्ष ही आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगें। मैं आप सभी से यह कहना चाहती हूँ कि खेल के मैदान में जीतना और हारना दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। जीतने से हमें खुशी मिलती है लेकिन हार से हमें सीखने को मिलता है।

प्रतियोगिता में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू गुप्ता, समीक्षक के रूप में गैंजस स्कूल, रूमा की प्रधानाचार्या प्रभा चावला तथा फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह, मो. शरीफ भी उपस्थित रहे तथा न केवल प्रतियोगियों के प्रयास को सराहा बल्कि उनका उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन विद्यालय के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ० खालिद अज़ीम खान तथा क्रिकेट कोच मोहम्मद शारिक ने किया।

Leave a Comment