‘चेस इन स्कूल’ में ‘पुनेब्रा हाउस’ लगातार दूसरी बार विजेता

 

  • वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर एच2 ब्लॉक किदवई नगर में लगातार दूसरे वर्ष ‘चेस इन स्कूल’ का आयोजन

कानपुर, 26 अप्रैल। वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर एच2 ब्लॉक किदवई नगर में लगातार दूसरे वर्ष ‘चेस इन स्कूल’ का समापन हुआ। जिसमें स्कूल का ‘पुनेब्रा हाउस ‘ लगातार दूसरी बार विजेता ट्रॉफी जीतने में सफल रहा। दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता में पांच राउंड के मुकाबले खेले गए जिसमें कक्षा 4 से कक्षा 12 तक के 215 खिलाड़ियों (115 बालक व 90 बालिकाओं) ने हिस्सा लिया।

विभिन्न वर्गों में परिणाम इस प्रकार रहे

कक्षा 4 से 5 

बालिका वर्ग:- मरीन हाउस 14 अंकों के साथ प्रथम व बालकों में भी मरीन हाउस 18 अंकों के साथ प्रथम रहा ।

कक्षा 6 से 8

बालिका वर्ग : – में नगृरेटा हाउस 14 अंकों के साथ व‌ बालकों में वलिटा हाउस 15.5 अंकों के साथ प्रथम रहा ।

कक्षा 9 से व कक्षा 12 

बालक वर्ग में नगृरेटा हाउस 14.5 अंकों के साथ व बालकों में पुनेब्रा हाउस 15 अंकों के साथ प्रथम रहा।

इसके उपरांत स्कूल की प्रधानाचार्य शर्मिला नंदी ने विजेता व उपविजेता हाउस को ट्रॉफी प्रदान कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इसके उपरांत चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा ने विजेता हाउस को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने स्कूल की प्रधानाचार्य व स्कूल के प्रबंधन का आभार व्यक्त किया कि विद्यालय लगातार दूसरे वर्ष भी इस प्रतियोगिता का आयोजन करने में सफल रहा। इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक आर पांडे, मिस शिफाली, आलोक गुप्ता एवं सहायक आर्बिटर बाल गोविंद अवस्थी, कमल खेमानी, राजेश शर्मा एवं शशांक श्रीवास्तव मौजूद रहे। 

Leave a Comment