- 13वीं इंटर स्कूल CBSE कानपुर नॉर्थ जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता
Kanpur 30 November: DPS आजाद नगर में आयोजित 13वीं इंटर स्कूल CBSE कानपुर नॉर्थ जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस आयोजन की अध्यक्षता कानपुर तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव ने की। उद्घाटन DPS आजाद नगर की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा मनीष द्वारा किया गया, जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि DPS आजाद नगर के संस्थापक श्री आलोक मिश्रा थे।
प्रतियोगिता का स्वरूप:
इस प्रतियोगिता में अंडर-9, अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में बालक और बालिका खिलाड़ियों के बीच इंडियन राउंड, रिकर्व राउंड और कंपाउंड राउंड में मुकाबले आयोजित किए गए।
प्रतिभागी:
- स्कूलों की संख्या: 22
- कुल खिलाड़ी: 290
ओवरऑल विजेता:
- बालक वर्ग: पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज ने ओवरऑल विजेता का खिताब जीता।
- बालिका वर्ग: DPS आजाद नगर ने ओवरऑल विजेता का खिताब अपने नाम किया।
उपविजेता:
- बालक वर्ग: जी. डी. गोयनका स्कूल
- बालिका वर्ग: M. R. जयपुरिया, आजाद नगर
तृतीय स्थान:
- बालक वर्ग: डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर और मंटोरा पब्लिक स्कूल
- बालिका वर्ग: विन्यास पब्लिक स्कूल और G.S.V.M.
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी:
शिवम, प्रतीक, शिवाय, पियूष पांडेय, सुधांशु, हार्दिक रस्तोगी ने अपने-अपने वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए।
प्रमुख खिलाड़ी:
हर्ष खान, बालजोत सिंह, अथर्व कटियार, अभिषेक कुशवाहा, पार्थ नारायण, कविश दीक्षित, जय शुक्ला, यश यादव, आर्यन यादव, नीतीश वंश, कृष्णा जैसे खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतिभागी स्कूल:
पं. दीनदयाल, M. R. जयपुरिया (आजाद नगर), विन्यास पब्लिक स्कूल, M. R. जयपुरिया (नारामऊ), DPS आजाद नगर, केंद्रीय विद्यालय, GJVM एजुकेशन सेंटर, जय नारायण विधा मंदिर, पदमपत सिंघानिया, गुरुनानक लाजपत नगर, KDMA, VSEC, जी. डी. गोयनका, प्रताप इंटरनेशनल, मंटोरा पब्लिक स्कूल, J. V. मिलेनियम, विजडम वुड्स आदि।
समापन समारोह:
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री आलोक मिश्रा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और कहा कि तीरंदाजी जैसी खेल प्रतियोगिताएँ छात्रों में अनुशासन और एकाग्रता को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।
विशिष्ट उपस्थिति:
समारोह में वैभव गौर, अभिषेक कुमार, दिनेश कुशवाहा, बबीता यादव, रिंकू सोनकर, साहिल गुप्ता, मुस्कान आर्या, वैभव साहू, राहुल कुमार, अमन कुमार, संजय पाल (खेल प्रमुख, DPS), राहुल गुप्ता, मनोज रावत, विकास सैनी, वीरेंद्र कुमार, अविरल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।