- भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जारी हुई क्रिकेटीय उपलब्धियों की झलक
कानपुर, 16 अक्टूबर।
भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पूर्व, केरल के प्रसिद्ध क्रिकेट इतिहासकार प्रोफेसर वशिष्ठ ने भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीतों पर आधारित एक विशेष पुस्तिका तैयार की है। इस पुस्तिका में भारत की एकदिवसीय (ODI) और टी-20 (T20) मुकाबलों में मिली गौरवशाली जीतों का विस्तार से उल्लेख किया गया है।
भारतीय टीम इस बार तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और पांच टी-20 मुकाबलों की श्रृंखला खेलने जा रही है। इसी क्रम में प्रो. वशिष्ठ द्वारा संकलित यह पुस्तिका क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक दस्तावेज साबित होगी।
पुस्तिका में 1983 और 2011 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की ऐतिहासिक जीतों के साथ-साथ 2007 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दर्ज शानदार विजय का भी विस्तृत विवरण और फोटोग्राफ शामिल किए गए हैं। यह पुस्तक भारत के क्रिकेट इतिहास की स्वर्णिम झलकियों को पुनर्जीवित करती है।