- डा० गौर हरि सिंहानिया स्मारक महिला राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता – स्पार्क कप
- पूल-बी मुकाबला: लखनऊ ने सहारनपुर को 110 रनों से हराया
कानपुर, 23 मई
कमला क्लब मैदान पर चल रही तृतीय डॉ. गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता (स्पार्क कप) के पूल-बी के दूसरे मैच में क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ लखनऊ ने सहारनपुर क्रिकेट एसोसियेशन को 110 रनों से शिकस्त दी।

लखनऊ की पारी में चला प्रियांशी और सोनाली का बल्ला
लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 195 रन बनाए। प्रियांशी यादव ने शानदार 61 रन बनाए। सोनाली सिंह ने 52 रनों की उपयोगी पारी खेली। अंशु तिवारी (21 रन) और तशु सिंह (23* रन) ने भी अहम योगदान दिया। सहारनपुर की ओर से मनीषा चौधरी ने 2 विकेट और कल्पना चौधरी ने 1 विकेट लिया।
संध्या, अनवेषा और संध्या ने गेंदबाज़ी में मचाया कहर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहारनपुर की टीम मात्र 85 रन पर सिमट गई। संध्या यादव ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए और ‘वूमैन ऑफ द मैच’ बनीं। अनवेषा चटर्जी (11 रन पर 2 विकेट) और संध्या क्षेत्री (13 रन पर 2 विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया। सहारनपुर की ओर से वर्निका (15), उर्वशी (11) और चेतना सिंह (11) ही दहाई तक पहुंच पाईं।
पुरस्कार वितरण
पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीता डे ने संध्या यादव को वूमैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ लखनऊ: 195/6 (35 ओवर)
- प्रियांशी यादव: 61 रन
- सोनाली सिंह: 52 रन
- तशु सिंह: 23* रन
गेंदबाज़: मनीषा चौधरी 2/32, कल्पना चौधरी 1/20
सहारनपुर क्रिकेट एसोसियेशन: 85 ऑल आउट (26.1 ओवर)
- वर्निका: 15 रन
- उर्वशी: 11 रन
- चेतना सिंह: 11 रन
- गेंदबाज़: संध्या यादव 3/22, अनवेषा चटर्जी 2/11, संध्या क्षेत्री 2/13
परिणाम: लखनऊ 110 रन से विजयी
वूमैन ऑफ द मैच: संध्या यादव
अगला मैच (24 मई):
केसीए-ब्लू बनाम क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ लखनऊ, सुबह 7:30 बजे से