प्रिया और श्रेयांशी सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन में महिला एकल के फाइनल में

 

  • तीन दिवसीय 3rd कॉस्को सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का दूसरा दिन

KANPUR, 21 September: कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय 3rd कॉस्को सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन मैनावती मार्ग स्थित नेट क्रशर बैडमिंटन अकादमी में हो रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला एकल में श्रेयांशी रंजन ने अनुष्का गौर को 21-18,19-21, 21-09 से और प्रिया द्विवेदी ने नूपुर पाल को 21-10 21-06 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। 

वहीं पुरुष एकल में अनुज कुमार गौतम ने आदित्य गुप्ता को 30-16 से, मोहम्मद समीर ने आर्यन सिंह को 30-28 से, अखिलेश कश्यप ने ऋषभ कुमार को 30-21 से और प्रथम सिंह ने अथर्व शर्मा को 30-19 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष डबल्स में अखिलेश कश्यप और ऋषभ कुमार ने अभय वर्मा और शुभम गौड़ को 30-22 से, अभिनीत प्रताप सिंह और कृष्णाव मेहरा ने अनुज कुमार गौतम और मोहम्मद यूसुफ को 30-22 से, चेतन पाठक और नमन यादव ने आदित्य गुप्ता और कवाल नयन सिंह बत्रा को 30-29 से और अनुग्रह गुप्ता और यश सिंह ने अर्पित मिश्रा और आर्यन बालियान को 30-13 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मिक्स डबल्स में आर्यन सिंह और जानवी सलूजा ने आदित्री कटियार और अनुग्रह गुप्ता को 30-17 से, अखिलेश कश्यप और अनुष्का गौर ने अभय वर्मा और प्रिया द्विवेदी को 30 -28 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इससे पूर्व, अकैडमी की फाउंडर पूजा खत्री और अमित खत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। इस इस मौके पर मुख्य कोच राहुल शुक्ला, चीफ रेफरी रवि दीक्षित, विजय दीक्षित मैच कंट्रोलर और और कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन सुशील गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। अंतिम दिन मैच 1:00 से खेले जाएंगे और समापन समारोह 4:00 बजे केडीबी के अध्यक्ष डॉ. एके अग्रवाल द्वारा किया जाएगा।

Leave a Comment