पृथ्वीराज चौहान और आर्यन ने जीता दिल, केएन टाइटन ने मैच

केडीएमए लीग में फ्रेंड्स स्पोर्टिंग को 38 रन से हराया

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

कानपुर। केसीए की केडीएमए लीग में राम लखन भट्ट मैदान पर खेले गए मैच में केएन टाइटन ने फ्रेंड्स स्पोर्टिंग को 38 रन से हराया। केएन टाइटन ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बनाए। इसमें प्रथ्वीराज चौहान ने 62 रन, आर्यन शुक्ल ने 60 रन, रंधीर सिंह ने 59 रन बनाए, तो वैभव मेहरोत्रा ने 2 विकेट लिए। जवाब में फ्रेन्डस स्पोंटिंग की पूरी टीम 39.5 ओवर में 233 रन पर आल आउट हो गयी। इसमें रिषभ डोनवाल ने 65 व करन यादव-ने 60 रन बनाए, तो गेंदबाजी में ईशान गुप्त ने 3 व सूरज सोनकर ने 2 विकेट अपने नाम किए।

Leave a Comment