- केडीएमए क्रिकेट के सुपरलीग चरण में खेले गए दो मुकाबले
- प्रिंस ने कैम्पस आईआईटी को पांच विकेट से दी करारी मात
- नजदीकी संघर्ष में बीसीए ने नेशनल क्लब को 7 रन से हराया
कानपुर। केडीएमए क्रिकेट के सुपरलीग चरण में प्रिंस क्लब और बीसीए ने नेशनल क्लब को हराकर पूरे अंक अर्जित किए। प्रिंस क्लब ने कैम्पस आईआईटी को पांच विकेट और बीसीए क्लब ने नेशनल क्लब को नजदीकी संघर्ष में सात रनों से पराजित किया।
गुरुवार को रामलखन भट्ट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में कैम्पस आईआईटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.1 ओवर में 142 रन बनाए। सौरभ शर्मा ने 40 और अर्नव कुलकर्णी ने 32 रन बनाए। विनोद नागर ने 23 पर 5 और आशीष सविता ने 14 रन पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में प्रिंस क्लब ने 28.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत में आशुतोष वाजपेई ने 40, विनीत नागर ने 33 और हर्ष वर्मा ने 22 रन का योगदान किया। वहीं कुलकर्णी ने 55 रन देकर 3 और विवेक कुमार ने 25 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया।
वहीं, साउथ ग्राउंड पर बीसीए क्लब की टीम 32 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। राहुल यादव ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 51 रनों की पारी खेली। नेशनल क्लब की तरफ से धारदार गेंदबाजी करते हुए भानू प्रताप सिंह ने 30 रन देकर 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। वहीं, विनायक सिंह ने 13 रन पर 3 और अमन तिवारी ने 34 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल क्लब की टीम योगेश सिंह की धारदार गेंदबाजी के आगे 23.4 ओवर में 105 रनों पर ही ढेर हो गई। शेख मोहम्मद मुश्ताक ने 23 और विनायक सिंह ने 20 रनों की पारी खेली। अन्य कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं कर सके। योगेश ने 21 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। मनीष गौड़ ने 33 रन पर 3 विकेट लेकर उनका बढ़िया साथ निभाया।