यू०पी० टी-20 क्रिकेट लीग की तैयारियों को रफ्तार, कार्यालय का हुआ उद्घाटन

 

 

  • कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर यू०पी०सी०ए० और यू०पी० टी-20 गवर्निंग काउंसिल के पदाधिकारी रहे उपस्थित

कानपुर, ग्रीन पार्क।

यू०पी० टी-20 क्रिकेट लीग के कार्यालय का आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधिवत पूजन के साथ शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यू०पी०सी०ए०) और यू०पी० टी-20 गवर्निंग काउंसिल के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया।

शुभारम्भ समारोह में रहे गणमान्य अतिथि

कार्यालय उद्घाटन के दौरान यू०पी०सी०ए० के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता, यू०पी० टी-20 गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डाॅ० संजय कपूर, गवर्निंग काउंसिल सदस्य संजीव सिंह, आदित्य एवं सचिन शुक्ला ने मंत्रोच्चार एवं पूजन संपन्न कराया।

 

इस अवसर पर यू०पी०सी०ए० के सीईओ अंकित चटर्जी, सुजीत श्रीवास्तव, ग्रीन पार्क के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानू प्रसाद, शशिकांत खांडेकर, राहुल सप्रू, कपिल पाण्डे, मुकेश पाण्डे, चरनजीत सिंह, अरविंद सोलंकी सहित के०सी०ए० अध्यक्ष एस०एन० सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, सचिव कौशल कुमार सिंह, विनय आनंद एवं अश्वनी कोहली उपस्थित रहे। साथ ही यू०पी०सी०ए० का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।

कार्यालय के शुभारम्भ के साथ ही यू०पी० टी-20 क्रिकेट लीग के आगामी आयोजनों और तैयारियों को गति मिलने की उम्मीद जताई गई।

Leave a Comment