प्राइज मनी जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • 10 नवम्बर से होगी शुरुआत, जिले की 12 टीमें करेंगी दमदार मुकाबला

 

 

उन्नाव, 8 नवम्बर 2025।

डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में रोशन शाह स्पोर्ट्स क्लब सवाइन द्वारा आयोजित प्राइज मनी जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह प्रतियोगिता 10 नवम्बर से प्रारंभ होगी, जिसमें जिले की 12 वॉलीबॉल टीमें हिस्सा लेंगी।

आयोजन अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान अयाज़ खान ने बताया कि सभी टीमों ने पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। प्रतियोगिता स्थल को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है, मैदान का समतलीकरण, ग्राउंड मार्किंग, पोल और बाउंड्री नेट आदि का कार्य पूरा हो चुका है। यह कार्य वॉलीबॉल एसोसिएशन से नियुक्त पर्यवेक्षकों तुषार गौरव दुबे और लईक अहमद खान की देखरेख में किया गया।

प्रतियोगिता की रूपरेखा

आयोजन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमीर खान ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 9 बजे होगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के महासचिव श्री सुनील तिवारी की उपस्थिति रहेगी। पर्यवेक्षक तुषार गौरव दुबे ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में केवल जिले के खिलाड़ियों को खेलने का अवसर दिया गया है।

प्रतिभागी टीमें

1. आशिवान

2. वीरपुर

3. फतेहपुर 84

4. न्यू स्टार क्लब उन्नाव

5. आजाद क्लब उन्नाव

6. सफीपुर

7. डोकराई

8. गौरैया

9. कुल्हा

10. बहुराज मऊ

11. रौतापुर

12. रोशन शाह स्पोर्ट्स क्लब

आयोजन समिति सक्रिय

प्रतियोगिता की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आयोजन समिति के पदाधिकारी लगातार सक्रिय हैं।

आयोजन सचिव: समसुद्दुहः

संयुक्त सचिव: जहीर आजम, परवेज पिंटा, अनीस मास्टर, आशिक अली, मेराज खान, डॉ. सम्मान, डॉ. इजहार, शिव प्रसाद चौधरी, गणेश साहू, लालू, अबरार खान और बबलू खान आदि पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।

मुख्य आकर्षण और उद्देश्य

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले में वॉलीबॉल खेल को बढ़ावा देना और स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। प्राइज मनी प्रणाली से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना और अधिक प्रबल होने की उम्मीद है।

Leave a Comment