प्रताप, गांधीग्राम, रिजर्व बैंक और बीसीए ने जीते मैच

 

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए लीग में मंगलवार को कानपुर के अलग-अलग मैदानों में चार मैच हुए। रामकली मैदान में हुए पहले मैच में वंडर वूमैन ने सभी विकेट खोकर 28 ओवर में 64 रन बनाए। जवाब में प्रताप इंटरनेशनल ने इल सक्ष्य को महज 3 विकेट के नुकसान पर 16.5 ओवर में 64 बनाकर हासिल कर 7 विकेट से मैच को जीत लिया।

एनटी श्यामनगर मैदान में हुए दूसरे मैच में फ्रेंड्स यूनियन ने 26.1 ओवर में 83 रन बनाए। जवाब में गांघी ग्राम ने 14.4 ओवर में 85 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया।

तीसरे मैच में रिजर्व बैंक और अमर क्लब की टीमों के बीच एचएएल मैदान में मुकाबला हुआ। रिजर्व बैंक ने 35 ओवर में बेहतरीन पारी खेलते हुए 8 विकेट पर 240 रन बनाए। दूसरी पारी में अमर क्लब 35 ओवर में 197 रन ही बना पाया और मैच को रिजर्व बैंक ने 43 रनों से जीत लिया।

सप्रु मैदान में लीग का चौथा मैच खेला गया। बीसीए और फ्रेंड्स क्लब की टीमें टकराईं। बीसीए ने 37 ओवर में 7 विकेट खोकर 283 रन बनाए। वहीं जबाव में फ्रेंड्स क्लब 37 ओवर में 246 रन ही बना पाया। और बीसीए ने 137 रनों के बड़े अंतर से मैच में जीत हासिल की।          

समर बहादुर क्रिकेट प्रतियोगिता 9 जनवरी से

कानपुर। केसीए क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध स्पोर्टिंग यूनियन 9 जनवरी से समर बहादुर क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन करने जा रहा है। जिसमें संघ से पंजीकृत बी डिवीजन की टीमें ही प्रतिभाग कर सकेंगी। प्रतियोगिता के सभी मुकाबलों के लिए पालिका मैदान को चुना गया है।

Leave a Comment