- द्वितीय ब्रेन मास्टर नेशनल ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन
Kanpur 1 April: मध्य प्रदेश के ‘दतिया’ में 29 और 30 मार्च 2025 को आयोजित द्वितीय ब्रेन मास्टर नेशनल ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 2025 में भारतभर से कुल 426 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में कानपुर से कुल 18 खिलाड़ियों ने भागीदारी की।
अनरेटेड खिलाड़ियों में प्रशांत पांडे ने हासिल की प्रथम स्थान
कुल 11 लाख 11 हजार 11 सौ 11 रुपए की नगद पुरस्कार राशि वाली प्रतियोगिता में अनरेटेड खिलाड़ियों के मुकाबले, कानपुर के प्रशांत पांडे ने प्रथम स्थान हासिल किया और ₹50000 नगद पुरस्कार जीतकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
कानपुर चेस एसोशिएशन ने प्रशांत पांडे को दी बधाई
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कानपुर चेस एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने प्रशांत पांडे को बधाई देते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन आने वाले समय में और बड़े मुकाम हासिल करेगा।