- अनरेटेड श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया शहर का मान
- दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा में हुआ टूर्नामेंट आयोजन
Kanpur 14 May: 3 और 4 मई को दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 132, नोएडा में आयोजित ऑल इंडिया ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कानपुर के प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी प्रशांत पांडेय ने अनरेटेड श्रेणी में पहला स्थान हासिल कर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने किया सम्मानित
भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर और चेस ओलंपियाड में दोहरी स्वर्ण पदक विजेता विदित गुजराती ने प्रशांत पांडेय को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
कानपुर में खुशी की लहर, युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा
प्रशांत की इस उपलब्धि से कानपुर के शतरंज प्रेमियों में उत्साह है। यह जीत युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
प्रतियोगिता में देशभर से खिलाड़ियों ने लिया भाग
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें अलग-अलग श्रेणियों में मुकाबले आयोजित किए गए।