पावरलिफ्टिंग में कानपुर का दिखा दम, प्रशांत जिम बना ओवरआल चैंपियन

खिताब के साथ कानपुर के पावरलिफ्टर्स।

 

महिला बेस्ट लिफ्टर का खिताब शिवांगी कटियार को तो पुरुष वर्ग में अक्षत पांडे और इब्राहिम बने बेस्ट लिफ्टर 

कानपुर। दो दिवसीय मंडल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रशांत जिम ने 45 प्वॉइंट्स के साथ ओवरआल टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। सबजूनियर 66 किलो में दिव्य कटियार ने स्वर्ण, हर्षवर्धन ने रजत और आशीसष कुमार ने कांस्य पदक जीते। वहीं 66 किलो जूनियर में शिवम त्रिवेदी ने स्वर्ण, मयंक ने रजत और आनंद ने कांस्य पर कब्जा जमाया। 66 किलो सीनियर में विनय ने स्वर्ण, रामकरन ने रजत और अभिषेक तिवारी ने कांस्य हासिल किया। इसी तरह 74 किलो सबजूनियर में आयुष प्रथम, रिपु सिंह द्वितीय और ज्ञानेश तृतीय स्थान पर रहे। इसी वेट कैटेगरी के सीनियर वर्ग में हिमांशु पहले, आलोक दूसरे स्थान पर रहे। 83 किलो में प्रियांशु, रमन और हिमांशु ने अपने-अपने ग्रुप में प्रथम स्थान हासिल किया तो अभिषेक, ओंकार द्वितीय रहे, जबकि आयुष, मनीष और आकाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 93 किलो में शेखर, शशि प्रथम रहे, विजेंद्र द्वितीय और अभिजीत तृतीय रहे। 105 किलो में देवेंद्र, अक्षत प्रथम रहे। 120 किलो में सक्षम ने बाजी मारी। महिला वर्ग में कामना, जेनसीन, समीरा, खुशी, सुजाता, शिवानी, नीतिका, साक्षी, शिवांगी प्रथम रहीं। निमिषा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। महिला बेस्ट लिफ्टर का खिताब शिवांगी कटियार ने जीता तो पुरुष वर्ग में अक्षत पांडे और इब्राहिम को बेस्ट लिफ्टर चुना गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय चैंपियन रौनक भाटिया को संघ की तरफ उपाध्यक्ष संजय पाल ने कैश मनी व ट्रॉफी से सम्मानित किया। अनिल अग्रवाल व नवीन जैन द्वारा बेस्ट लिफ्टर को कैश मनी से पुरस्कृत किया गया। बबिता निगम, सचिव संदीप निगम, अध्यक्ष राजेश पाल, मृदुला, आभा शर्मा, मोती लाल, जीतेंद्र वाघमारे, गुरुवीर सिंह व संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

1 thought on “पावरलिफ्टिंग में कानपुर का दिखा दम, प्रशांत जिम बना ओवरआल चैंपियन”

Leave a Comment