प्रमोद पाटिल और धनंजय यादव ने सुपीरियर को सेमीफाइनल में पहुंचाया

 

  • प्रथम मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में स्पोर्टिंग यूनियन को नौ विकेट से हराया 

कानपुर। प्लेयर ऑफ द मैच प्रमोद पाटिल (25 रन पर 5 विकेट) और धनंजय यादव (109 नाबाद,14 चौके 4 छक्के ) के बेहतरीन खेल से सुपीरियर स्पोर्ट्स एकेडमी ने स्पोर्टिंग यूनियन को नौ विकेट से हराकर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध वाईएमसीसी द्वारा आयोजित प्रथम मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

निष्कर्ष और रजत ने दिलाया सम्मानजनक स्कोर

टॉस जीतकर सुपीरियर स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सीनियर खिलाड़ी प्रमोद पाटिल की कहर बरपाती गेंदों ने विपक्षी टीम को 157 रन ही बनाने दिए। प्रमोद पाटिल ने पांच और शोभित तिवारी ने दो विकेट लिए। स्पोटिंग यूनियन की तरफ से निष्कर्ष त्रिपाठी ने 51 और रजत कटियार ने 42 रन बनाए। जवाब में अंडर 14 और 16 यूपी के लिए खेल चुके नवोदित धनंजय यादव ने 14 चौके और चार गगनचुंबी छक्कों की सहायता से मात्र 76 गेंदों में नाबाद 109 रनों की पारी खेलकर बीस ओवर में सुपीरियर एकेडमी को जीत दिला दी।उत्कर्ष मौर्य ने अड़तीस रन और ध्रुव तोमर ने नाबाद नौ रन बनाए।

इससे पहले मैच का शुभारंभ पालिका स्टेडियम में मुख्य अतिथि रवि वर्मा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके हुआ। इस अवसर पर केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह, सचिव कौशल कुमार, पी एस नेगी, सर्वेश तिवारी, मनीष मालवीय, मनीष मल्होत्रा, आशीष सिंह, ए पी भानू, पुनीत झा, प्रेम बाजपेयी उपस्थित रहे। 

Leave a Comment