कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में डायमंड क्लब ने खांडेकर एकेडमी को 96 रनों से मात दी तो दूसरे मैच में राष्ट्रीय यूथ ने बैचलर्स क्लब को 4 विकेट से हराया।
केसीए के महाप्रबंधक दिनेश कटियार ने बताया कि कानपुर साउथ मैदान पर डायमंड क्लब ने पहले खेलते हुए 35 ओवर में 8 विकेट पर 215 रन बनाए। प्रखर महेंद्र ने 76, अभिनव कठेरिया ने 40 और श्यामल त्रिपाठी ने 20 रन बनाए। वहीं सुनील त्रिपाठी ने 3 और त्रिशाल त्रिवेदी ने 2 विकेट झटके। इसके जवाब में खांडेकर एकेडमी की टीम 24.4 ओवर में 119 रन पर आलआउट हो गई। भवानी सिंह ने 33, राहुल कुमार सिंह ने 23 एवं आदित्य सिंह ने नाबाद 29 रन बनाए। शुभम गुप्ता ने 3 एवं जितेंद्र यादव ने 2 विकेट हासिल किए।
दूसरी तरफ राम लखन भट्ट मैदान पर बैचलर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। देवांश तिवारी ने 42, दीपक कुमार राना ने 24 रनों का योगदान दिया। आशुतोष पांडे ने 3 एवं अभय पांडे ने 2 विकेट चटकाए। राष्ट्रीय यूथ की टीम ने 31.4 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाकर जीत हासिल की। हार्दिक मिश्रा ने नाबाद 65, रिषभ गुप्ता ने 22 और आशुतोष पांडे ने नाबाद 23 रन बनाए। अभिनव तिवारी ने 2 विकेट झटके।