गांव से निकले निर्धन छात्रों ने रचा सफलता का इतिहास

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • जय नारायण विद्यालय के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

 

Kanpur 14 May: 13 मई 2025, मंगलवार को घोषित सीबीएसई परीक्षा परिणाम 2024-25 में जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, विकास नगर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय, परिवार और समाज का नाम रोशन किया।

शशांक सोनकर ने कक्षा 10 में किया विद्यालय टॉप

झोले की छपाई करने वाले एक साधारण परिवार से आने वाले शशांक सोनकर ने कक्षा 10 में 96.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। कंप्यूटर विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त कर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

निधि दीक्षित बनी इंटर की टॉपर

कक्षा 12 की छात्रा निधि दीक्षित ने 96.2% अंक के साथ इंटरमीडिएट में टॉप किया। सामान्य परिवार से आने वाली निधि ने कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार किया।

पिता के निधन के बाद भी नहीं डिगा हौसला

विभोर झा ने पिता के निधन के बाद भी 92.80% अंक प्राप्त किए। अग्रणी बाजपेई, जिनके पिता टेम्पो चालक थे, की अचानक मृत्यु के बावजूद उन्होंने 90.6% अंक अर्जित कर हिम्मत और मेहनत की मिसाल पेश की।

किसान की बेटी बनी गांव की शान

नदिहा बुजुर्ग गांव (बिल्हौर) की रहने वाली वैष्णवी मिश्रा, जो एक किसान की बेटी हैं, ने 93% अंक प्राप्त कर माता-पिता और गांव का नाम गर्व से ऊँचा किया।

विज्ञान वर्ग में मंगलनाथ यादव का दबदबा

विद्यालय में विज्ञान वर्ग के टॉपर बने मंगलनाथ यादव, जो एक शिक्षक के पुत्र हैं। उनकी उपलब्धि शिक्षा के प्रति परिवार की गहरी निष्ठा को दर्शाती है।

विद्यालय प्रशासन ने दी शुभकामनाएं

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार त्रिपाठी एवं उपप्राचार्या डॉ. नमिता गुप्ता ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment