- कानपुर में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न भार वर्गों में रोमांचक मुकाबले, नए रैफरी भी हुए चयनित
कानपुर, 25 दिसंबर।
पावरलिफ्टिंग संघ कानपुर के तत्वावधान में आयोजित मंडलीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन पुरुष वर्ग में 53, 56 और 66 किलोग्राम भार वर्गों में पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में कानपुर शहर सहित आसपास के जिलों फर्रुखाबाद, हमीरपुर और घाटमपुर से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया।
रैफरी परीक्षा में नए निर्णायकों का चयन
प्रतियोगिता के दौरान क्लास टू रैफरी की परीक्षा भी आयोजित की गई, जिसमें घाटमपुर के रमन सचान, आदित्य निगम, अक्षत भट्ट, सौरभ एवं ऋषि पांडे ने लिखित एवं प्रैक्टिकल परीक्षा उत्तीर्ण कर निर्णायक मंडल में स्थान बनाया।
पावरलिफ्टिंग: सब-जूनियर वर्ग के परिणाम
सब-जूनियर वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में आस्तिक राजावत ने प्रथम, आचमन बाजपेई ने द्वितीय और लक्ष्य चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
59 किलोग्राम में कृष्णा प्रथम, 66 किलोग्राम में एस. अभिषेक और 74 किलोग्राम में कृष्णा गुप्ता प्रथम जबकि विराज द्वितीय स्थान पर रहे।
जूनियर एवं सीनियर वर्ग में विजेता
जूनियर वर्ग में 59 किलोग्राम में कृष्णा प्रथम और निखिल द्वितीय रहे। 66 किलोग्राम में अर्पित प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय और एस. अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। 74 किलोग्राम में पियूष पांडे प्रथम और सार्थक द्वितीय स्थान पर रहे।
सीनियर वर्ग में 59 किलोग्राम में कृष्णा, 66 किलोग्राम में एस. अभिषेक और 74 किलोग्राम में विराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बेंच प्रेस स्पर्धा के परिणाम
सब-जूनियर 53 किलोग्राम बेंच प्रेस में आस्तिक प्रथम, युवराज द्वितीय और लक्ष्य तृतीय रहे। 59 किलोग्राम में वीरेंद्र प्रथम और मोहम्मद दानिश द्वितीय रहे। 66 किलोग्राम सब-जूनियर में शिवन प्रथम तथा 74 किलोग्राम में अमन प्रथम और विराज शुक्ला द्वितीय स्थान पर रहे।
जूनियर वर्ग में 53 किलोग्राम में युवराज प्रथम रहे। 66 किलोग्राम में दिव्यांशु प्रथम, आरव द्वितीय और एजाज तृतीय स्थान पर रहे। 74 किलोग्राम में आलोक प्रथम और पियूष द्वितीय स्थान पर रहे।
सीनियर वर्ग में 59 किलोग्राम में मोहित, 66 किलोग्राम में प्रियांशु और 74 किलोग्राम में विराज ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता का सफल समापन
समाचार लिखे जाने तक यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी थी। आयोजकों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए भविष्य में और बेहतर आयोजन का भरोसा दिलाया।