- ओडिशा जगरनॉट्स, चेन्नई क्विक गन्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई खिलाड़ी, राजस्थान वॉरियर्स और तेलुगु योद्धा जैसी छह टीमें अल्टीमेट खो खो टूर्नामेंट में अपना कौशल दिखाएंगी
लखनऊ। अल्टीमेट खो खो के दूसरे सीजन के लिए नीलामी भुवनेश्वर में आयोजित की गई, जहां कुल छह फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों का चयन किया। ए श्रेणी में 30 खिलाड़ियों को 6-6 लाख रुपये में चुना गया, जबकि बी श्रेणी में 36 खिलाड़ियों को 5-5 लाख रुपये में शामिल किया गया। कैटेगरी सी में 55 खिलाड़ियों को 3-3 लाख रुपये में शामिल किया गया और कैटेगरी डी में 24 खिलाड़ियों को 1.5 लाख रुपये में मौका मिला। कुल 3.90 करोड़ रुपये आवंटित किया गया। सभी टीमों को 18 खिलाड़ी रखने का निर्देश दिया गया।
पूल में रखे गए कुल 245 खिलाड़ी
खो खो के रविकांत मिश्रा ने बताया सभी टीम मालिकों को उनके संबंधित ड्राफ्ट अनुक्रम और खेल क्षमता के आधार पर खिलाड़ियों को चयन करने का विकल्प प्रदान किया गया था। पूल में कुल 245 खिलाड़ी थे और उन्हें तीन खंडों में बांटा गया था। जिन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए खिलाडियों को पॉवर प्लेयर्स श्रेणी कहा जाता है। भारतीय खो-खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, “अल्टीमेट खो-खो ने उस खेल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है जो पहले ग्रामीण क्षेत्रों या समुदायों से संबंधित था।”