- कबड्डी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने दिखाया दम, अब लखनऊ में देंगे ट्रायल
कानपुर/अमेठी, 3 दिसंबर।
उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जनपद स्तर पर खिलाड़ियों का चयन संपन्न हो गया। चयन प्रक्रिया जिला कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव कृष्ण प्रताप सिंह की देखरेख में पूरी की गई।

जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने बताया कि जनपद से चयनित खिलाड़ियों को अब लखनऊ में होने वाले मंडलीय ट्रायल में भाग लेना होगा, जहां से अंतिम टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना होगी।

चयनित खिलाड़ी
हिमांशु कुमार, कुनाल पटेल, उत्सव सविता, सुभाष, आकाश, अनुराग राजपूत, यश पाण्डेय, नैमिष, अनुज पाल और प्रिंस सिंह का चयन जिला स्तर से किया गया है।

चयन प्रक्रिया के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन राहुल तिवारी, कपिल पाण्डेय, कुश्मेश, आनंद सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।