कानपुर बैडमिंटन अकादमी में खिलाड़ियों को मिली एक लाख से ज्यादा की स्पॉन्सरशिप

 

  • कानपुर बैडमिंटन अकादमी में गणेशा इकोस्फीयर लि. ने प्रतिभाशाली व आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को एक लाख 3 हजार रुपए का स्पॉन्सरशिप चेक प्रदान किया
  • इस राशि से खिलाड़ी वर्ष भर के उपकरण, शटल एवं प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता सुनिश्चित कर सकेंगे

कानपुर, 19 जून। रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी में बुधवार को कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में संचालित कानपुर बैडमिंटन अकादमी में गणेशा इकोस्फीयर लिमिटेड कंपनी के द्वारा प्रतिभाशाली व आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को 1,03,000 (एक लाख 3 हजार रुपए) का स्पॉन्सरशिप चेक प्रदान किया गया। यह चेक प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुके दिव्यांशु सोनकर, वंश यादव एवं अन्य किसी भी प्रतिभाशाली निर्धन खिलाड़ी के उपकरणों हेतु प्रदान किया गया है। दिव्यांशु सोनकर अंडर 17 स्कूल नेशनल वडोदरा में प्रतिभागी रह चुके हैं। इस राशि से ये खिलाड़ी वर्ष भर के उपकरण शटल एवं प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता सुनिश्चित कर सकेंगे। 

गणेशा इकोस्फीयर लिमिटेड के द्वारा बैडमिंटन को प्रोत्साहन देने के लिए एवं निम्न वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल के उच्च शिखर पर पहुंचाने हेतु यह एक सराहनीय प्रयास है। के डी बी ए प्रेसीडेंट डॉ एके अग्रवाल, गणेशा इकोस्फीयर लिमिटेड के कंपनी सेक्रेटरी राघव अग्रवाल, भारत कुमार सजनानी के द्वारा यह चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर केडीबी के वाइस प्रेसिडेंट सुशील कुमार गुप्ता, डॉ संतराम द्विवेदी, डॉक्टर सुनील , डी पी सिंह सचिव, डॉ सेंथिल कुमार, आशुतोष सत्यम झा एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी, कमलेश यादव, अनुज कुमार गौतम एवं 50 से अधिक खिलाड़ी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने गणेशा इकोस्फीयर लिमिटेड द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रयास की सराहना की।

Leave a Comment