निशुल्क क्रिकेट शिविर में खिलाड़ियों ने सीखी बेसिक तकनीक

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण में युवाओं ने जाना क्षेत्ररक्षण और कैचिंग का सही तरीका
  •  शास्त्री नगर क्रिकेट अकादमी में हुआ आयोजन

कानपुर, 26 जून:

शास्त्री नगर क्रिकेट अकादमी एवं नगर निगम द्वारा संचालित प्रथम ग्रीष्मकालीन निशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को खिलाड़ियों को क्रिकेट की बुनियादी तकनीकों की जानकारी दी गई। शिविर में युवाओं ने खास तौर पर कैच पकड़ने की तकनीक और फील्डिंग अभ्यास में हिस्सा लिया।

🔹 पी. एस. नेगी ने सिखाया कैच पकड़ने का तरीका

सीनियर खिलाड़ी एवं कोच पी. एस. नेगी ने खिलाड़ियों को कैच पकड़ने के सही तरीकों की जानकारी दी और उनका व्यावहारिक अभ्यास भी कराया। उन्होंने बताया कि फील्डिंग क्रिकेट का अहम हिस्सा है और इसमें दक्षता से ही खिलाड़ी अपना स्तर सुधार सकते हैं।

🔹 पार्षद विनोद गुप्ता ने किया शिविर का शुभारंभ

शिविर का शुभारंभ पार्षद विनोद गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर निर्मल सिंह, अमरनाथ सिंह यादव, बृजेश सिंह, संजय तिवारी, अशोक सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment