- 3 एवं 4 नवंबर को बर्रा 8 स्थित केडीएमए इण्टरनेशनल स्कूल में प्रातः 9:00 से होंगे ट्रायल
- 3 नवम्बर को ‘ए’ वर्णमाला से ‘पी’ वर्णमाला तक, जबकि 4 नवम्बर को ‘आर’ वर्णमाला से ‘जेड’ तक के ट्रायल होंगें
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के अण्डर-14 ट्रायल 3 एवं 4 नवंबर को बर्रा 8 स्थित के०डी०एम०ए० इण्टरनेशनल स्कूल में प्रातः 9:00 से होंगे। इन ट्रायल में कानपुर समेत कन्नौज एवं कानपुर देहात के पंजीकृत खिलाडियों का ट्रायल लिया जायेगा। 3 नवम्बर (शुक्रवार) को ‘ए’ वर्णमाला से ‘पी’ वर्णमाला तक के खिलाडियों के ट्रायल प्रातः 9:00 से होंगे जबकि 4 नवम्बर को ‘आर’ वर्णमाला से ‘जेड’ तक के ट्रायल होंगें। चयनित खिलाड़ियों को यूपीसीए के ट्रायल में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।