क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कानपुर-लखनऊ समेत 8 जिलों की खिलाड़ी देंगे ट्रायल

-स्वर्गीय जे सी बाजपेई अंडर 16 बालक टूर्नामेंट का ट्रायल आज से

कानपुर। 27 मई से शुरू हो रही दो दिवसीय अंडर-16 बालकों की प्रतियोगिता स्वर्गीय जेसी बाजपेई क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम काकादेव में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के चयनकर्ता खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ अभिषेक बाजपेई ने बताया कि 27 मई से प्रारंभ हो रहे इस टूर्नामेंट में कानपुर और लखनऊ समेत 8 जिलों के खिलाड़ी चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। जिन अन्य जिलों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ट्रायल देंगे उनमें गोरखपुर, बलिया, उन्नाव, बनारस, इलाहाबाद और गाजियाबाद शामिल हैं। ट्रायल के बाद चुने हुए खिलाड़ियों का कैंप लगाया जाएगा। बाद में इन्हीं चयनित खिलाड़ियों की टीमें बनाकर उनके बीच मैचों का आयोजन किया जाएगा। ट्रायल 18 और 19 मई को होंगे। सभी खिलाड़ी समय पर पहुंचकर ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। बच्चों के पास बर्थ सर्टिफिकेट या आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

Leave a Comment