उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में यूपी साइक्लिंग टीम के खिलाड़ी और अधिकारी चयनित

 

 

  • रोड, ट्रैक और माउंटेन बाइक इवेंट्स में होंगे मुकाबले

 

Kanpur 27 January: उत्तराखंड में 28 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले वी राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तर प्रदेश साइक्लिंग टीम के खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों का चयन कर लिया गया है। ये चयन साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) और उत्तर प्रदेश साइक्लिंग एसोसिएशन के दिशा-निर्देशों के आधार पर किया गया है।

पुरुष वर्ग

  • रोड टाइम ट्रायल इवेंट: बुलंदशहर के दक्ष चौधरी ने 2024 में हुई पुरी रोड नेशनल टीटी स्पर्धा के प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालिफाई किया है।
  • टीम कोच: मेरठ के श्री किरण पाल सिंह को पुरुष वर्ग की टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।

महिला वर्ग

  • क्रॉस-कंट्री टाइम ट्रायल: सहारनपुर की चांदनी ने पंचकुला में आयोजित 2024 एमटीबी इवेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर क्वालिफाई किया है।
  • टीम कोच: लखनऊ की आस्था धवन को महिला टीम के कोच के रूप में नामित किया गया है।

तकनीकी अधिकारी

कानपुर के श्री आर.के. गुप्ता, जो उत्तर प्रदेश साइक्लिंग एसोसिएशन के महासचिव और साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव हैं, को राष्ट्रीय खेलों के लिए तकनीकी अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। श्री गुप्ता का वर्षों का अनुभव इस प्रतिष्ठित इवेंट में मूल्यवान साबित होगा।

 

Leave a Comment