- U-14, U-17 और U-19 आयु वर्गों के लिए किया गया कानपुर मंडल टीम का चयन
कानपुर, 20 अगस्त। कानपुर के फूलबाग स्थित यूनियन क्लब में मंगलवार को कानपुर मंडल की तैराकी टीम के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कैंट बोर्ड गिला घाट के खिलाड़ी पार्थ ने 3 गोल्ड मेडल हासिल किए। उन्होंने 50 मीटर बैक, ब्रेस्ट और बटर स्ट्रोक।में गोल्ड जबकि 50 मीटर फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडल जीता। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कानपुर मंडलीय टीम में किया गया। यह घोषणा विभिन्न आयु वर्गों के लिए की गई, जिसमें U-14, U-17 और U-19 के तैराक शामिल हैं।
U-14 टीम में सचिन (C.P.K.U., कानपुर देहात), पार्थ (कैंटोनमेंट रोड, कानपुर), उमाकांत (C.P.K.U., कानपुर देहात) को सम्मिलित किया गया है।
इसी तरह, U-17 टीम में लकी गौड़, सचिन निषाद, राहुल गौतम, नितिन कश्यप, ऋषी गौड़, ललित कुमार (सभी श्री रामजानकी, बिठूर), गोविंद (C.P.K.U., कानपुर देहात) और रोहित सिंह (Pvt. J.L. स्कूल जामु) शामिल हैं।
U-19 टीम में मोहित प्रसादपती (Pvt. J.L जामु), तुषार निषाद (P.P.N.) और संदीप कुमार (C.P.K.U., कानपुर देहात) को स्थान दिया गया है।
टीम के चयनित खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी उम्र के विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस चयन प्रक्रिया के बाद इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण और उनकी तैराकी स्किल्स को और भी निखारने के प्रयास किए जाएंगे।