- मंडलीय विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में चमके कानपुर के सितारे, प्रदेशीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
कानपुर, 6 अगस्त।
कानपुर मंडलीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तैराकी प्रतियोगिता में 14 वर्षीय पार्थ ने बालक वर्ग में और माही निषाद ने बालिका वर्ग में तीन-तीन स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत श्रेणी में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
प्रदेशीय प्रतियोगिता में करेंगे कानपुर का प्रतिनिधित्व
पार्थ और माही के इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन 18 से 20 अगस्त तक लखनऊ मंडल में आयोजित होने वाली प्रदेशीय विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
पार्थ छावनी बोर्ड स्कूल से, माही एसएन सेन से
पार्थ छावनी बोर्ड जूनियर हाई स्कूल के छात्र हैं, जबकि माही निषाद एसएन सेन विद्यालय में अध्ययनरत हैं। दोनों ने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह सफलता अर्जित की है।
तैराकी संघ ने दी शुभकामनाएं
कानपुर तैराकी संघ के सचिव प्रकाश अवस्थी ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।