सुरिन्दर पाल के शतकीय प्रहार से पैंथर विजयी

 

  • स्पार्क ट्रॉफी संडे लीग में मेडेक्स इलेवन और मयूर मिराकिल्स ने भी जीत हासिल की

कानपुर 25 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्रॉफी (सन्डे लोग) में रविवार को 3 मैच खेले गए। इसमें कमला क्लब में खेले गए मैच में पैंथर इलेवन ने सुरिंदर पाल के शतक की मदद से रेनू ब्रॉडबैंड को 9 विकेट से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रेनू बाडबैंड ने 29.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 183 रन बनाए। कर्मेन्द्र पान्डे ने 46, मनीष मेहरोत्रा ने 40 एवं राहुल गुप्ता ने 35  रन बनाए, जबकि गोपाल सिंह ने 21 पर 4, सौरभ गुप्ता ने 39 पर 3 एवं शैलेंद्र शुक्ला ने 31 पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में पैंथर इलेवन ने 16.3 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर 185 रन बना लिए और 9 विकेट से जीत दर्ज की। उसके लिए सुरंदिर पाल ने नाबाद 115 रन बनाए जिसमे 14 चौके और 6 छक्के जमाए। आशीष बाजपेई ने 25 और मनीष ने नाबाद 39 रन बनाए। वैभव पान्डे ने 34 पर 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच सुरिंदर पाल को मिला। 

सप्रू मैदान में मेडेक्स इलेवन ने के आर एस इलेवन को 7 विकेट से हराया। के आर एस इलेवन की टीम 24.5 ओवर में 125 रन पर आल आउट हो गई। गजेन्द्र ने 19 एवं नीरज ने 19 रन बनाए, जबकि अविनाश तिवारी ने 34 पर 4, अमन भदौरिया ने 33 पर 3 एवं आनन्द तिवारी ने 11 पर 2 विकेर लिए। मेडेक्स एकादश ने 16.1 ओवर में 3 विकेट पर 126 रन बनाकर जीत हासिल की। अमन भदौरिया ने नाबाद 52 एवं जीतेन्द्र ने नाबाद 50 रन बनाए। यदुवीर सिंह ने 11 पर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन भदौरिया को मिला।

पालिका स्टेडियम में मयूर मिराकिल्स ने स्पार्क इंटरनेशनल को 94 रनों से शिकस्त दी। मयूर मिराकिल्स ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 291 रन बनाए। अभय यादव ने 129, रौनक सिंह ने 106 एवं मो. सैफ हसन ने नाबाद 41 रन बनाए। मोईन सिद्दीकी ने 49 पर 1 एवं नीरज वर्मा ने 64 पर 1 विकेट लिया। स्पार्क इन्टनेशनल 27.2 ओवर में  197 रन पर ही सिमट गई। आर्यन सिहं ने 51, नीरज वर्मा ने 40 एवं प्रतीक ने नाबाद 24 रन बनाए। सस्त्रांशु सिहं ने 29 पर 3, रौनक सिंह ने 7 पर 2, राम सिंह ने 37 पर 2 एवं रामबाबू ने 41 पर 2 विकेट लिए। रौनक सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Leave a Comment