- शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-13 में शानदार प्रदर्शन
कानपुर, 30 नवंबर।
शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-13 के राउंड-1 के मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। स्पोर्टिंग क्लब ने शम्सी फाल्कन्स को 6 विकेट से, सुपर किंग्स ने पॉवर हिटर्स को 106 रनों से, पैराडाइज ने सुपर ब्लास्टर्स को 3 विकेट से,
स्मैशर्स ने शम्सी ब्रदर्स को 1 विकेट से और स्पोर्टिंग ने स्ट्राइकर्स को 5 विकेट से पराजित किया।
स्पोर्टिंग क्लब की 6 विकेट से जीत — आज़म रहे नायक
ग्राउंड: एलेन हाउस
पहले मुकाबले में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने शम्सी फाल्कन्स को 6 विकेट से हराया।
शम्सी फाल्कन्स: 122 रन (23.3 ओवर, ऑलआउट)
शम्सी स्पोर्टिंग क्लब: 123/4 (16 ओवर)
मैन ऑफ द मैच: आज़म (29 रन, 2 विकेट)
जिब्रान हसन का शतक — सुपर किंग्स की 106 रनों से धमाकेदार जीत
ग्राउंड: वीएसएसडी ग्राउंड
दूसरे मैच में शम्सी सुपर किंग्स ने शम्सी पॉवर हिटर्स को 106 रनों से पराजित किया।
सुपर किंग्स: 255/4 (25 ओवर)
पॉवर हिटर्स: 149/9 (25 ओवर)
मैन ऑफ द मैच: जिब्रान हसन (112 रन, 2 विकेट)
फहाद रूसी का शतक — पैराडाइज की 3 विकेट से जीत
ग्राउंड: जेएमडी ग्राउंड
तीसरे मुकाबले में शम्सी पैराडाइज ने शम्सी सुपर ब्लास्टर्स को 3 विकेट से मात दी।
सुपर ब्लास्टर्स: 238/6 (25 ओवर)
पैराडाइज: 239/7 (24 ओवर)
मैन ऑफ द मैच: मोहम्मद फहाद रूसी (102 रन)
शम्सी स्मैशर्स की 1 विकेट से रोमांचक जीत — शरिक चमके
ग्राउंड: ओ.ई.एफ-बी ग्राउंड
चौथा मैच आखिरी पलों तक रोमांच से भरा रहा, जहां शम्सी स्मैशर्स ने शम्सी ब्रदर्स को 1 विकेट से हराया।
शम्सी ब्रदर्स: 161/8 (25 ओवर)
शम्सी स्मैशर्स: 165/9 (20.4 ओवर)
मैन ऑफ द मैच: मोहम्मद शरिक (3 विकेट)
(नोट: इसी ग्राउंड पर ओसामा महमूद की हैट्रिक ने दर्शकों का रोमांच और बढ़ाया)
जाज़िब के दम पर शम्सी स्पोर्टिंग की 5 विकेट से जीत
ग्राउंड: शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड
पांचवें मुकाबले में शम्सी स्पोर्टिंग ने शम्सी स्ट्राइकर्स को 5 विकेट से पराजित किया।
स्ट्राइकर्स: 204/5 (25 ओवर)
स्पोर्टिंग: 207/5 (23.1 ओवर)
मैन ऑफ द मैच: जाज़िब इमान (59 रन, 1 विकेट)