बुढ़वा मंगल भंडारे का आयोजन, भक्तों को मिलेगा प्रसाद

 

 

 

 

कानपुर, 1 सितंबर।

भगवान हनुमान के आशीर्वाद से 2 सितंबर को पनकी एमआईजी रोड में बुढ़वा मंगल के अवसर पर भंडारे का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने भक्तों को सपरिवार भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करने हेतु सादर आमंत्रित किया है। आयोजकों ने बताया कि यह उनका आठवां भंडारा है, जो समाज और श्रद्धालुओं की सहभागिता से निरंतर सफल रहा है।

इस भंडारे का आयोजन एसबी सिंह, दिनेश मिश्रा, प्रदीप सलवान, आलोक गुप्ता, गोपेश श्रीवास्तव, प्रणव कुमार सिंह एवं टीम द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही मनीषा राजपूत, आदेश कुमार, विमल साहू, सोमेंद्र माथुर और मोहित राजपूत आदि की भी विशेष भूमिका है।

 

Leave a Comment