ऑरेंज आर्मी ने जीता रोमांचक मुकाबला, एस्पायरिस को 3 विकेट से हराया

 

 

 

 

  • यूनाइटेड चैंपियंस लीग में चिराग आनंद की अर्धशतकीय पारी, अंतिम ओवरों में पलटा मैच

 

 

कानपुर, 3 जनवरी।

जेम्स क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए यूनाइटेड चैंपियंस लीग (यूसीएल) के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में ऑरेंज आर्मी यूसीएल ने एस्पिरिस यूसीएल को 3 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला, जिसमें अंततः ऑरेंज आर्मी ने सूझबूझ भरा खेल दिखाते हुए बाजी मार ली।

कामरान अली की शानदार पारी, चिराग और फैज़ की गेंदबाजी रही प्रभावी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एस्पिरिस यूसीएल की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए। टीम की ओर से कामरान अली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 77 रन बनाए। इसके अलावा संदीप कुमार ने 48 रनों का अहम योगदान दिया।

ऑरेंज आर्मी की गेंदबाजी में विकाश सिंह सबसे सफल रहे, जिन्होंने 46 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि सतपाल सिंह (सत्तू) को 2 विकेट मिले।

अंतिम ओवरों में सांसें थाम देने वाला संघर्ष

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑरेंज आर्मी की शुरुआत सधी हुई रही। चिराग आनंद ने 46 गेंदों पर 58 रनों की आक्रामक पारी खेलकर जीत की मजबूत नींव रखी। मध्यक्रम में हालांकि एस्पिरिस यूसीएल के गेंदबाज फैज़ अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया।

शारिल और वैभव ने दिलाई यादगार जीत

मैच के अंतिम क्षणों में शारिल (22 नाबाद) और वैभव (14 नाबाद) ने संयम और समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए 24वें ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। ऑरेंज आर्मी ने 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए और मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर बोर्ड

एस्पिरिस यूसीएल: 182/8 (25 ओवर)

कामरान अली 77, संदीप कुमार 48; विकाश सिंह 3/46

ऑरेंज आर्मी: 183/7 (24 ओवर)

चिराग आनंद 58, शारिल 22*, वैभव 14*; फैज़ अली 4/26

Leave a Comment