- विनीत (जिम्मी) की अर्धशतकीय पारी और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को मिली जीत
- अन्य मैचों में माइटी मेवरिक्स, फ्रेंड्स और कानपुर साउथ फोनिक्स ने भी दर्ज की जीत
कानपुर, 16 नवंबर।
UCL क्रिकेट लीग में शनिवार का दिन रोमांच, संघर्ष और यादगार प्रदर्शन से भरा रहा। कानपुर के अलग-अलग मैदानों पर खेले गए मुकाबलों में चार टीमों ने जीत दर्ज की, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा ORANGE ARMY UCL का मुकाबला, जिसने 13 रनों से शानदार जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की।
ऑरेंज आर्मी की जीत में विनीत बने मैच विनर
ओ ई एफ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में ORANGE ARMY UCL ने बेहतरीन टीम प्रदर्शन की बदौलत T Care Titans UCL को 13 रनों से मात दी। मैच की शुरुआत में ऑरेंज आर्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, जो टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ। ORANGE ARMY ने निर्धारित 30 ओवर में 192/9 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। टीम की ओर से विनीत (जिम्मी) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 55 रन की शानदार पारी खेली। वहीं आदित्य ने 33 रन, और आख़िरी ओवरों में शरिल ने नाबाद 31 रन बनाकर स्कोर को जीत योग्य बनाया। जतिन ने 24/2 और राहुल त्रिवेदी ने 45/3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए T Care Titans UCL 30 ओवर में 179/8 ही बना सकी और मैच 13 रन से हार गई। टाइटन्स की ओर से अक्षय और हिमांशु। ने 26-26 रनों की पारी खेली। विकास सिंह 40/2, जितेश सितानी 23/2, और विनीत ने 28/2 विकेट झटके। विनीत मोंगा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Mighty Mavericks की धमाकेदार जीत
TSH Palika Ground में माइटी मेवरिक्स ने Rangers UCL पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। Rangers UCL ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131/8 (25 ओवर) बनाए। पुलकित त्रिपाठी ने 41 रन, मोहित चोपड़ा ने 32 रन बनाए तो वहीं देवेश तिवारी ने 11/3 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए Mighty Mavericks UCL ने 132/4 (20 ओवर) पर मैच जीत लिया। रोहित धवन ने 54 रन, गौरव सचान ने 26 रन का योगदान दिया। अमित ने 38 पर 2 विकेट लिए। देवेश तिवारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Friends UCL की एकतरफा जीत
Ram Lakhan Bhatt Degree College Ground पर खेले गए मैच में फ्रेंड्स ने Pitch Raiders पर आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की। Pitch Raiders UCL पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवर्स में सिर्फ 88 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए ऋषभ ने 17 रन और सौरभ शर्मा ने 15 रन बनाए। तरुण आनंद ने गेंदबाजी में धांसू प्रदर्शन करते हुए 13/5 विकेट झटके। Friends UCL ने लक्ष्य को आसानी से 89/2 (14.5 ओवर) में हासिल कर लिया। अभिषेक ने 45 रन और आयुष मंडानी ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया। तरुण आनंद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
Kanpur South Phoenix की 43 रनों से शानदार जीत
Naraina Cricket Ground पर Kanpur South Phoenix ने Suvidha Travels पर 43 रनों की जीत हासिल की। Kanpur South Phoenix UCL ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बनाए। अजय ठाकुर ने 52 रन, शुभम तिवारी ने 45 रन और अमित गुप्ता ने 30 रन का योगदान दिया। रिषभ शर्मा 39/2, दिनेश 23/2 और रिषभ राय ने 39/2 विकेट लिए। Suvidha Travels 26.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर सिर्फ 140 रन ही बना सकी। पुनीत भाटिया ने 47 रन, अमन ठाकुर ने 24/5 और अमित गुप्ता ने 24/2 विकेट हासिल किए। अमन ठाकुर मैन ऑफ द मैच बने।