- विधि विभाग छात्र परिषद द्वारा आयोजित ‘आरोहण’ प्रतियोगिता में 15 टीमों के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग
- दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ उद्घाटन, पुरुष और महिला वर्ग में बीपीएड/एमपीएड विभाग का दबदबा
कानपुर, 24 दिसंबर।
वी.एस.एस.डी कॉलेज, कानपुर में विधि विभाग छात्र परिषद के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय ‘आरोहण’ अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न विभागों की 15 टीमों के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ उद्घाटन
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में प्राचार्या प्रो. नीरू टंडन, विधि विभागाध्यक्ष प्रो. आर.के. पांडेय, बीपीएड/एमपीएड विभागाध्यक्ष डॉ. विपेंद्र सिंह परमार, डॉ. अमिताभ एवं डॉ. राघवेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना की गई।

खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित
समापन अवसर पर निदेशक डॉ. अंशु सिंह सेंगर, विभागाध्यक्ष डॉ. विपेंद्र सिंह परमार, प्रो. आर.के. पांडेय एवं प्रहलाद दीक्षित ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
छात्र परिषद की सक्रिय भूमिका
इस आयोजन में विधि विभाग छात्र परिषद के पदाधिकारी विश्वेन्द्र, प्रभात तिवारी, दिव्या, उत्कर्ष, तस्कीन, नैतिक सहित अन्य छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।
परिणाम
पुरुष वर्ग
विजेता – बीपीएड विभाग
उपविजेता – लाला हर दत्त राय पुरुष छात्रावास
महिला वर्ग
विजेता – बीपीएड/एमपीएड विभाग
उपविजेता – रॉयल शटलर्स