बुढ़वा मंगल पर्व पर भाई रेस्टोरेंट, पनकी में भंडारे का आयोजन

 

 

 

कानपुर, 2 सितंबर।

बुढ़वा मंगल पर्व के पावन अवसर पर भाई रेस्टोरेंट, पनकी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। पूरे आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण रहा और भजन-कीर्तन के स्वर से माहौल गूंज उठा।

भंडारे के सफल आयोजन में पूर्व क्रिकेटर और कोच प्रदीप सलवान, शशि भूषण सिंह, आलोक गुप्ता, गोपेश श्रीवास्तव और प्रणव सिंह का विशेष योगदान रहा। उन्होंने श्रद्धालुओं की सेवा में पूरा मनोयोग लगाया और व्यवस्था को सफलतापूर्वक संचालित किया।

स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बुढ़वा मंगल जैसे पर्व समाज में एकजुटता, भक्ति और सेवा भाव का संदेश देते हैं। देर रात तक श्रद्धालु भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते रहे।

Leave a Comment