खेल दिवस पर टीचरों ने छात्रों को सिखाया सबक, सभी प्रतियोगिताओं में दी शिकस्त

 

  • छत्रपति शाहूजी महाराज में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया खेल दिवस

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों/संकायो के मध्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 1335 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर टग आफ वार, योगा, वालीबॉल, फुटबाल, बास्केटबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिन्टन खेलो का अयोजन किया गया। खेलों का प्रारम्भ टग आफ वार (शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर वर्ग) से किया गया, जिसमें शिक्षक वर्ग विजेता रहा। वालीबॉल पुरूष वर्ग में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन 11-08-11 अंको से स्कूल ऑफ फार्मेसी को हराकर विजेता बनी एवं महिला वर्ग में भी स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन विजेता रहीं। उक्त अवसर पर विभाग के सभी खेल प्रशिक्षक एवं अन्य लोग उपस्थित होकर राष्ट्रीय खेल दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

मुख्य अतिथि के रूप में खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीरज कुमार सिंह जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु मुख्य अतिथि ने मेजर ध्यानचन्द जी के जीवन का स्मरण किया और छात्र/छात्राओं को उनके कार्यो से प्ररेणा लेने हेतु उत्साहवर्धन किया। डा श्रवण कुमार यादव (विभागाध्यक्ष), डा0 आषीश कुमार कटियार (क्रीड़ा सचिव), डा0 आर.पी. सिहं, डा0 प्रभाकर पाण्डेय, शुश्री निमिषा एवम सौरभ के द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।

 

Leave a Comment