- ‘पण्डित शिव गोपाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता’ में जेडी क्लब को 38 रनों से हराया
कानपुर, 18 जनवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं सदर्न क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ‘पण्डित शिव गोपाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता’ में गुरुवार को चन्द्रा मैदान, मन्धना पर खेले गए फाइनल मैच मे ओलम्पिक क्लब ने ईशान शुक्ला (38), सूर्यांश त्रिपाठी (31) तथा विशाल कुमार (22 रन पर 3 विकेट) की बदौलत जेडी क्लब को 38 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
ओलम्पिक क्लब ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बनाए।ईशान शुक्ला ने 38, सूर्यांश त्रिपाठी ने 31 एवं सौरभ ने 27 रन बनाए। शुभम ने 19 पर 3 एवं लकी सिंह ने 40 रन पर 2 विकेट विकेट झटके। जेडी क्लब 29.4 बजे 126 रन पर ऑल आउट हो गया। अंकुर गुप्ता ने 42 एवं हर्षवद्धन ने 38 रन बनाए। विशाल ने 22 पर 3, राज कटियार ने 22 रन पर 2 विकेट झटके।
रोलैण्ड क्लब क्वार्टरफाइनल में
पालिका स्टेडियम में गुरुवार से प्रारम्भ हुए समर बहादुर क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन मैव में रोलैण्ड क्लब ने वाईएमसीसी को 30 रन से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रोलैण्ड क्लब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाए। तनिष्क गुप्ता ने 37, अंकुल जैन ने नाबाद 51 एवं अंकित सिंह ने नाबाद 22 रन बनाए। मो हाशिर ने 28 पर 3 एवं देवेन्द्र सिंह ने 29 रन पर 2 विकेट लिए। वाईएमसीसी की टीम 19.4 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आकाश शर्मा ने 71 रन बनाए। ललित वर्मा ने 15 पर 2, तनिष्क गुप्ता ने 19 पर 2 एवं आर्यन दिवाकर ने 26 रन पर 2 विकेट लिए।