ओलंपियन अखिल कुमार ने लोगों को नशे के प्रति किया जागरूक

 

 

  • खेल में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सहायक पुलिस आयुक्त ने किया सम्मानित

बहादुरगढ़, 29 अप्रैल। सोमवार को ओलंपियन खिलाड़ी व अर्जुन अवॉर्डि झज्जर जिले के सहायक पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के गांव बराही के खेल स्टेडियम में गुड़गांव में हुई जूडो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में 44 किलो भार वर्ग में रेनू फर्स्ट पोजीशन, 50 किलो भार वर्ग में आरती फर्स्ट पोजीशन, 60 किलो भार वर्ग में समीक्षा, 90 किलो भार वर्ग में प्रियांशु फर्स्ट पोजीशन, 73 किलो भार वर्ग में आर्यन, 66 किलो में मयंक, फर्स्ट पोजीशन हासिल की जिनको सहायक पुलिस आयुक्त ने सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सहायक पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को रविंद्र छिल्लर, विजेंद्र कोच व गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने पगड़ी पहनकर उनको सम्मानित किया। इस दौरान एकत्रित हुए व्यक्तियो व अन्य युवको को बढ रहे नशे की रोकथाम हेतू जागरुक किया गया। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम हेतू पुलिस का सहयोग करे व अपने आस-पास आमजन को नशा ना करने के बारे में प्रेरित करे। आमजन को नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में परिवार, महिला, बच्चो को जागरुक करे। हर व्यक्ति को ड्रग्स, नशीली दवाएं, गांजा, हेरोइन, स्मैक, चरस व अन्य प्रकार के नशे से दूर रहकर अपने परिवार व अपने करियर पर फोकस करना एक बेहतर जिंदगी बनाए। नशा एक सामाजिक बुराई है जो व्यक्ति को धीरे-2 अपनी गिरफ्त मे जकड़ लेता है। व्यक्ति छोटे-मोटे नशा करना शुरू करते है जिससे वे नशा करने के आदि हो जाते है। नशेड़ी व्यक्ति अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए गलत तरीके अपनाता है। जिससे वे आपराधिक वारदातो को जन्म देते है।

Leave a Comment